पार कर दे हर सरहद जो दिलों में ला रही दूरियाँ ,
इन्सानसे इंसान तक़सीम हो ,खुदाने कब चाहा ?
लौट के आयेंगी बहारें ,जायेगी ये खिज़ा,
रुत बदल के देख, गर, चाहती है फूलना!
मुश्किल है बड़ा,नही काम ये आसाँ,
दूर सही,जानिबे मंजिल, क़दम तो बढ़ा!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
8 comments:
aameen !
वाह !!!!!!!!!! बहुत खूब...
बहुत सुन्दर . आभार.
bahut badhiya
मुश्किल है बड़ा,नही काम ये आसाँ,
दूर सही,जानिबे मंजिल, क़दम तो बढ़ा!
बहुत ही अच्छी रचना और सामयिक भी...क्यूँ कि स्वतंत्रता दिवस भी आ ही रहा है...फिजा में देशभक्ति घुली जा रही है...
लोगों के बीच दूरिया घटने कि कोशिश होनी ही चाहिए...
Waah बहुत खूब! शुक्रिया. जारी रहें.
----
१५ अगस्त के महा पर्व पर लिखिए एक चिट्ठी देश के नाम [उल्टा तीर]
please visit: ultateer.blogspot.com
it is butyfull
'दूर सही,जानिबे मंजिल, क़दम तो बढ़ा! '
- कदम बढाना ही सफलता की पहली सीढ़ी है.
Post a Comment