Saturday, July 25, 2009

शकीली बुनियादें

कभी शक बेबुनियाद निकले
कभी देखी शकीली बुनियादे
ऐसी ज़मीं कहॉ ,
जो खिसकी नही पैरोतले !
कभी खिसकी दसवें कदम पे
तो कभी कदम उठाने से पहले .....

11 comments:

Vinay said...

बहुत ख़ूबसूरत
---
पढ़िए शिबली हसन 'शैल' की ग़ज़ल:
ग़ज़लों के खिलते गुलाब

मुकेश कुमार तिवारी said...

शमा जी,

बात कहने का अंदाज बहुत भाया।

ऐसी ज़मीं कहॉ ,
जो खिसकी नही पैरोतले !
कभी खिसकी दसवें कदम पे
तो कभी कदम उठाने से पहले .....

सादर,

मुकेश कुमार तिवारी

मुकेश कुमार तिवारी said...

शमा जी,

साईड़ बार में लगी हुई स्लाईड शो में बड़े ही खूबसूरत बोन्साई देखे। क्या आप बनाती है? यदि हाँ तो कम-ज-कम एक महीने में एक पोस्ट तो दे ही सकती हैं।

सादर,

मुकेश कुमार तिवारी

ktheLeo (कुश शर्मा) said...

waah kya baat hai!

वन्दना अवस्थी दुबे said...

क्या कहूं कि क्या लिख दिया है आपने!!!!!!!!

ओम आर्य said...

kuchh jamini hakikat ko bayan karati rachana ......sundar

Neeraj Kumar said...

शमा मैम,
बहुत ही सुन्दर रचना...
और शब्दों का चुनाव लाजवाब है...

डिम्पल मल्होत्रा said...

ऐसी ज़मीं कहॉ ,
जो खिसकी नही पैरोतले !
कभी खिसकी दसवें कदम पे
तो कभी कदम उठाने से पहले ..... boht khoobsurat likha.....

ललितमोहन त्रिवेदी said...

शमा जी ,अभी तक आपके संस्मरण और कहानियां ही पढ़ी थी आज कविता पढ़ रहा हूँ ! मेरी कोशिश रहती है कि मैं कविता उस गीली ज़मीन पर उतरकर पढूं जहाँ से रचनाकार ने उसे लिखा है और उस की नमीं को अपने पैरों तले महसूस कर सकूँ ! आपकी रचनाएँ इसलिए अनूठी होती हैं क्योंकि वे सीधे ह्रदय से ही उतरती हैं ,दिमाग का व्यवधान उनमें बिलकुल नहीं होता ,यही खूबी आपको अन्य रचनाकारों से अलग करती है ! आप विशेष प्रतिभा की धनी हैं !
आपके बोनसाई के slide show और miniatures जीवंत प्रमाण है आपकी प्रतिभा के ,बहुत ही खूबसूरत !

अर्चना तिवारी said...

शमा जी सुन्दर... गागर में सागर वाली बात है आपकी कविता में

M VERMA said...

बहुत खूब लिखा है आपने