Saturday, April 3, 2010

खिलने वाली थी...

खिलनेवाली थी, नाज़ुक सी
डालीपे नन्हीसी कली...!
सोंचा डालीने,ये कल होगी
अधखिली,परसों फूल बनेगी..!
जब इसपे शबनम गिरेगी,
किरण मे सुनहरी सुबह की
ये कितनी प्यारी लगेगी!
नज़र लगी चमन के माली की,
सुबह से पहले चुन ली गयी..
खोके कोमल कलीको अपनी
सूख गयी वो हरी डाली....

( bhroon hatya ko maddenazar rakhte hue ye rachna likhee thee..)

8 comments:

मनोज कुमार said...

विषय को कलात्‍मक ढंग से प्रस्तुत करती है ।

इस्मत ज़ैदी said...

बहुत सुंदरता से इतनी गहरी बात कही गई जो मन को छू गई

सोंचा डालीने,ये कल होगी
अधखिली,परसों फूल बनेगी..!
जब इसपे शबनम गिरेगी,
किरण मे सुनहरी सुबह की
ये कितनी प्यारी लगेगी!

सच है मां के कितने सपने पल भर में तोड़ दिए जाते हैं

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

अच्छी प्रस्तुति...

vandana gupta said...

पीडा का दर्शन कराती रचना।

कडुवासच said...

...मार्मिक अभिव्यक्ति!!!

दिगम्बर नासवा said...

दर्द भरी रचना ..... काली अक्सर खिलने से पहले ही बर्बाद कर दी जाती है ...

Sulabh Jaiswal "सुलभ" said...

परिस्थितियों के कहर से कहाँ बच पाती है ममता.
मार्मिक रचना.

Indranil Bhattacharjee ........."सैल" said...

बहुत मार्मिक प्रस्तुति है ... सच में मुझे इन लोगों (जो लोग भ्रूण हत्या करते हैं करवाते हैं) की मानसिकता समझ में नहीं आती है ... क्या ये लोग इंसान नहीं है ... मई जब अपनी बेटी को देखता हूँ ... तो सोचता हूँ की कोई कैसे ऐसी सोच अपने दिमाग में ला सकता है ... अपनी बेटी की एक मुस्कान से दिनभर का थकान दूर हो जाती है ... सारे दुःख मिट जाते हैं ...